सूरत । सूरत के कामरेज स्थित नवागाम औद्योगिक क्षेत्र में नकली शैंपू बनाने वाला कारखाना पकड़ा गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर हेड एंड शोल्डर्स और पैंटीन के स्टिकर वाली 4,165 नकली शैंपू की बोतलें जब्त कीं, जिनकी कीमत 49.76 लाख रुपये है। इनका फ्लिपकार्ट सहित ऑनलाइन और खुदरा-थोक में विक्रय होता था। पुलिस ने मुकुंद मावाणी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

