- भरूच में एक ही दिन में एक साथ 637 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण – शिलान्यास का विकास उत्सव
- वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए दहेज तक जाना सरल बनेगा
गांधीनगर
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भरूच जिले में आमोद-रोजा-टंकरिया-मुलेर के 46 किलोमीटर मार्ग का 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से फोरलेन और मजबूतीकरण के कार्य का ई-शिलान्यास भरूच में संपन्न करवाया। इस रोड के फोरलेन होने के परिणामस्वरूप वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए भविष्य में दहेज तक जाना सरल होगा और यातायात का भार भी कम हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरुच जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास विकास उत्सव में एक ही दिन में जिले के नागरिकों को कुल 637 करोड़ रुपये के 34 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इन विकास कार्यों में रोड कनेक्टिविटी और मार्ग सुधार कार्य के लिए 576 करोड़ रुपये की लागत के कार्यो का समावेश है। इसके अलावा, भरूच जिले को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तालुका खेल परिसर, स्कूल कक्ष और भूमिगत सीवरेज योजना के कार्यों की भी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि भरूच को मिले इन विकास कार्यों से लोगों को इज़ ऑफ़ लिविंग में बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व मिले तो विकास की राजनीति के माध्यम से किस प्रकार के बड़े विकासशील परिवर्तन लाए जा सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई के नेतृत्व में देश अनुभव कर रहा है। इस संदर्भ में, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीडीपी के हर क्षेत्र को मज़बूत करने के लिए कदम उठाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए वोकल फ़ॉर लोकल के ज़रिए स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ाने की भी अपील की है। डबल इंजन सरकार ने भरूच-अंकलेश्वर-झगड़िया-दहेज का पूरा क्षेत्र इंडस्ट्रियल सिटी और टाउन्स के रूप में विकसित किया है। इतना ही नहीं, भरूच को देश की केमिकल कैपिटल के रूप में ख्याति प्राप्त है और इस जिले के उद्योग देश के कई राज्यों के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जंबूसर के बल्क ड्रग पार्क, दहेज पी.सी.पी.आई.आर., एल.एन.जी. टर्मिनल, तथा वालिया के ट्राइबल औद्योगिक पार्क और सी फूड पार्क से भरूच के आर्थिक और औद्योगिक विकास को बल मिला है। उन्होंने नीति आयोग के मार्गदर्शन में विकसित किए जा रहे सूरत इकोनॉमिक रीजन में भरूच जिले के समावेश होने और उद्योग, पर्यटन, रोड नेटवर्क और बुनियादी ढांचे के तेजी से विकास की भी भूमिका दी। gujaratvaibhav.com

