अहमदाबाद
अहमदाबाद के बोपल स्थित शिवालिक रो हाउस में हुई फायरिंग की घटना किसी फिल्मी कहानी की तरह नए-नए मोड़ ले रही है। पहले इसे हत्या माना गया और बाद में आत्महत्या का एंगल सामने आया। अब पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि घटना से पहले मृतक कल्पेश टुंडिया से मिलने आए दो युवक उसे हथियार बेचने आए थे। पुलिस ने उन दोनों युवकों की पहचान उस कार के आधार पर कर ली है जिसमें वे आए थे। यह भी सामने आया है कि इस घटना के बाद कल्पेश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को आशंका है कि इस जांच में अवैध हथियारों की बिक्री के एक बड़े रैकेट का भी पर्दाफाश हो सकता है। जांच के अनुसार, घटना से पहले कल्पेश से मिलने आए दोनों लोगों के साथ उसकी करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी। बाद में कल्पेश उन्हें नीचे छोड़ने आया और यह कहकर ऊपर चला गया कि वह अपनी शर्ट पहनकर आता है। इसके बाद, उसने खुद को गोली मार ली। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के बोपल इलाके में कबीर एन्क्लेव के पास स्थित शिवालिक रो हाउस में हुई गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया था।

