नई दिल्ली।
आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर गुरुवार को संसद भवन परिसर में एनडीए के फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को देने का निर्णय हुआ. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर हमले के लिए राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने ये भी बताया कि SIR के मुद्दे पर संसद में चर्चा क्यों नहीं हो सकती.
संसद भवन में हुई एनडीए के फ्लोर लीडर्स की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजु के अलावा शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, राम मोहन, लल्लन सिंह, अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले आदि शामिल हुए. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे एक दिन पहले ही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बिना शर्त समर्थन दे चुके हैं.राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना भी इसी दिन की जाएगी।

