- एक साल से लसकाणा में चल रही थी फैक्ट्री
सूरत
सूरत शहर में नकली सामान बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। सूरत के लसकाणा इलाके में नकली कैस्ट्रोल (Castrol) तेल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस फैक्ट्री को चलाने वाले आरोपी नवनीतभाई जशमतभाई ठुम्मर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के नकली इंजन ऑयल सहित कुल 6 लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त किया है। आरोपी पिछले 1 साल से यह फैक्ट्री चला रहा था। आरोपी अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के तेल की नकल करके उसे सूरत शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचता था।

