अहमदाबाद
अहमदाबाद के बोपल इलाके में कल फायरिंग की घटना सामने आई थी। इसमें मूल रूप से राजकोट के और अहमदाबाद में रहने वाले कल्पेश टुंडिया की मौत हो गई थी। सुसाइड नोट से पता चला है कि कल्पेश ने आत्महत्या की है, लेकिन रिवॉल्वर गायब होने से हत्या का शक भी पैदा हो रहा है। पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है। कल्पेश को बाईं तरफ सिर में लगी गोली दाईं तरफ से बाहर निकल गई थी। पुलिस को मौके से कारतूस का खाली खोखा मिला है। फिर भी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि गोली कल्पेश के हाथ से चली थी या नहीं, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। साथ ही, यह पुष्टि करने के लिए कि सुसाइड नोट उन्होंने ही लिखी थी या नहीं, हैंडराइटिंग विशेषज्ञों की मदद भी ली गई है।

