अहमदाबाद । महात्मा गांधी द्वारा 1920 में स्थापित गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद में 9 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस का आयोजन गुरुवार को गुजरात विद्यापीठ के कुलपति डॉ. हर्षद पटेल की अध्यक्षता में जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा किया गया। आदिवासी दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण, संस्कृति और आदिवासी समुदाय के अधिकारों व हितों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कार्यक्रम की शुरुआत धरती वंदना – ‘नाई भूलजी’ प्रार्थना से हुई। इसके बाद, गुजरात विद्यापीठ के कुलपति डॉ. हर्षद पटेल और कुलसचिव डॉ. हिमांशु पटेल ने पौधों में जल अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन विभिन्न आदिवासी नृत्यों जैसे तारपा पावरी नृत्य, राठवा नृत्य, गामित नृत्य, टीमली नृत्य और दाहोद के आदिवासी भजन, बनासकांठा के लोकगीत, आदिवासी गीत ‘भया रे’ और दाहोद के ढोल नृत्य के साथ हुआ।

