टूर्नामेंट में देश के विविध क्षेत्रों से आईं पावरग्रिड की कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं
उदयपुर। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न कंपनी द्वारा उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगाँव सोसाइटी में अंतर-क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री नमित मेहता, जिला कलेक्टर, उदयपुर द्वारा दिनांक 10 अगस्त, 2025 को सुबह 11 बजे किया जाएगा जो 13 अगस्त, 2025 तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में देश के विविध क्षेत्रों से आईं पावरग्रिड की कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें केंद्रीय कार्यालय, पूर्वी क्षेत्र-।, उत्तरी क्षेत्र-।, उत्तरी क्षेत्र-।।, उत्तरी क्षेत्र-।।।, दक्षिणी क्षेत्र-।, पश्चिमी क्षेत्र-।, पश्चिमी क्षेत्र-॥ तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बीच टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। देश की सबसे बड़ी विद्युत् पारेषण कंपनी, पावरग्रिड विद्युत पारेषण प्रणाली के निर्बाध संचालन के साथ ही खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी सक्रिय रूप से आयोजन करती रहती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन देश के अलग – अलग हिस्सों में किया जाता है ताकि प्रतिभागियों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अनुभव करने का अवसर मिल सके। इस बार इस लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन उत्तरी क्षेत्र-। द्वारा किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से न केवल कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा और ऊर्जा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, बल्कि दर्शकों के रूप में आम जनता भी उत्साहपूर्वक भाग लेती है। ये पहल संगठन में आपसी सहयोग, सकारात्मक कार्य वातावरण और सामाजिक जुड़ाव को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाती है।

