- रक्षाबंधन पर बिनवारसी मरीजों के चेहरों पर छाई खुशी के रंग: राकेश जोशी
अहमदाबाद
रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में प्रेम और करुणा के हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिले। हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने बिनवारसी मरीजों को राखी बांधकर भाई-बहन के स्नेह का अनोखा बंधन जोड़ा। मिठाइयां बांटकर और स्नेहपूर्ण बातचीत के साथ मरीजों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने को मिली। सिविल हॉस्पिटल के स्टाफ से लेकर रोगी कल्याण समिति के सदस्यों तक सभी ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर मानवीय मूल्यों को जीवंत किया। अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट राकेश जोशी ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर जहां बहन भाई के हाथ पर राखी बांधकर उसके दीर्घायुष्य और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती है, वहीं अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। हॉस्पिटल में इलाज करा रहे बिनवारसी मरीजों, जिन्हें अपने परिवार के स्नेह का स्पर्श नहीं मिला, उनके लिए सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद के नर्सिंग स्टाफ द्वारा राखी बांधने का एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद के नर्सिंग सुपरिटेंडेंट रोमांच उपाध्याय, आनंदी चौधरी, अहमदाबाद नर्सिंग यूनियन की अध्यक्ष देवीबेन दाफड़ा, बिनवारसी वार्ड की इंचार्ज सिस्टर धर्मिष्ठा राठोड, उन्नति पटेल, सपना पटेलिया, और सिविल हॉस्पिटल रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रवीणसिंह दरबार द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बिनवारसी महिला मरीजों ने हॉस्पिटल के पुरुष स्टाफ को भाई बनाकर राखी बांधी, जबकि पुरुष मरीजों को हॉस्पिटल की महिला स्टाफ ने राखी बांधी। इस तरह, बिनवारसी मरीजों को राखी बांधकर और मिठाइयां खिलाकर यह पल उनके चेहरों पर खुशी के भाव स्पष्ट रूप से दर्शा रहा था।

