पुणे। महाराष्ट्र के पुणे की खेड़ तालुका में सोमवार (11 अगस्त) को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कुंडेश्वर दर्शन के लिए जाते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की जान चली गई. श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर दर्शन के लिए जाते समय यह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 1:15 बजे के करीब ये दुर्घटना हुई।
इस हादसे में 25 से 30 महिला श्रद्धालु घायल हो गईं. महिला श्रद्धालुओं की पिकअप जीप घाट पर चढ़ते समय एक घुमावदार मोड़ पर पलट गई. 5 से 6 बार पलटने से 25 से 30 महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि 7 महिला श्रद्धालुओं की इसमें जान चली गई है.

