वडनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पवित्र श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर उत्तर गुजरात के वडनगर स्थित पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हाटकेश्वर महादेव के भक्तिभावपूर्वक दर्शन किए। उन्होंने हाटकेश्वर दादा से राष्ट्र तथा राज्य के सतत विकास, प्रगति तथा सभी नागरिकों के स्वास्थ्य सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। हाटकेश्वर मंदिर का स्वदेश दर्शन योजना तथा हेरिटेज सर्किट प्रोजेक्ट में समावेश हुआ है। इतना ही नहीं; मंदिर परिसर में यात्री सुविधा विकास के प्रथम चरण के 18 करोड़ रुपए के कार्य तथा दूसरे चरण के 4.22 करोड़ रुपए के अनुदान से गर्भगृह, सभामंडप, शिखर तथा यज्ञशाला एवं स्वागत केन्द्र के कार्य पूर्ण हुए हैं। गुजरात पर्यटन निगम ने हाल ही में 5.53 करोड़ रुपए की लागत से हाटकेश्वर मंदिर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को प्रस्तुत करने वाला लाइट एंड साउंड शो भी कार्यरत किया है।

