गांधीनगर । गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर के 9000 से अधिक पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. गुजरात में घोषित कुल रिक्तियों में से सबसे ज्यादा कच्छ जिले में 619, अहमदाबाद नगर निगम में 568, बनासकांठा में 547, आनंद में 394 और मेहसाणा में 393 महिलाओं का चयन किया जाएगा.आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 पास होना जरूरी है गुजरात आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए वेतनमान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए: 10,000 रुपये, आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए: 5,500 रुपये, गुजरात आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर के पद के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है और 30 अगस्त, 2025 को रात 12:00 बजे तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. उम्मीदवारों को सरकार के e-HRMS पोर्टल, https://e-hrms.gujarat.gov.in, पर जाकर आवेदन करना होगा.

