अहमदाबाद । गुजरात साइंस सिटी में 12 अगस्त को डॉ. विक्रम साराभाई की जयंती तथा 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के उपलक्ष्य में 12 अगस्त से 23 अगस्त तक स्पेस फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है – “आर्यभट्ट टू गगनयान: एंशिएंट विजडम टू इंफिनाइट पॉसिबिलिटीज”। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता, स्पेस क्विज, स्पेस थ्रू ओरिगामी शामिल है। इस अवसर पर “भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक” कहे जाने वाले डॉ. विक्रम ए. साराभाई की जयंती मनाई गई। SAC-ISRO के निदेशक निलेश एम. देसाई तथा ISRO के वैज्ञानिकों ने गुजरात साइंस सिटी का दौरा किया। यह प्रतियोगिता कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई है, जिसमें प्रतिभागियों को “वेस्ट से बेस्ट” मॉडल बनाना होगा। एकल छात्र अथवा 3 छात्रों का समूह इसमें भाग ले सकता है।

