देश सफल अंतरिक्ष मिशन का जश्न मना रहा है, विपक्ष नारेबाजी कर रहा:जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली (वी.एन.झा)। वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में सोमवार दोपहर 2 बजे भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश शुभांशु के लौटने पर सफल अंतरिक्ष मिशन का जश्न मना रहा है, लेकिन विपक्ष अभी भी हंगामा कर रहा है और चर्चा को तैयार नहीं है। विपक्ष एस्ट्रोनॉट से नाराज कैसे हो सकता है। इधर, संसद में सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नारेबाजी की। सांसदों ने वोट चोर गद्दी छोड़ और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक और फिर कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद दोपहर 2 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई। कुछ ही देर की चर्चा के बाद लोकसभा 19 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गए एक्सीओम-4 (Axiom-4) अंतरिक्ष मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सोमवार (18 अगस्त, 2025) को मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने मिशन की सफलता के लिए शुभांशु शुक्ला को बधाई दी. शुभांशु के साथ पीएम मोदी की मीटिंग का वीडियो भी सामने आया है.प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने शुभांशु से हाथ मिलाया, गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. शुभांशु ने टैबलेट पर प्रधानमंत्री को अंतरिक्ष यात्रा की तस्वीरें दिखाई. शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं.

