गांधीनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के शहरों को जोड़ने और शहरों से होकर गुजरने वाली सड़कों को विकास पथ के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए 822 करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्णय किया है। शहरों के सर्वग्राही विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे शहरी विकास वर्ष-2025 के अंतर्गत विकास पथ योजना के तहत ऐसी 233 किलोमीटर लंबाई की 91 सड़कों को आवश्यकतानुसार कार्य कर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। विकास पथ योजना के अंतर्गत सड़क एवं भवन विभाग की ऐसी सड़कों का समावेश किया गया है, जो राज्य में शहरों को जोड़ती या शहरों से होकर गुजरती हैं। तदनुसार, शहरी विकास वर्ष के तहत विकास पथ योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली ऐसी सड़क का आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण, इलेक्ट्रिक पोल, अत्याधुनिक सड़क फर्नीचर, फुटपाथ, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट, सीसी रोड, रेलिंग जंक्शन डेवलपमेंट, बस-बे, मीडियन ब्यूटीफिकेशन और सड़क सुरक्षा के साथ-साथ मजबूतीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई 822 करोड़ रुपए की इस बड़ी धनराशि से विकास पथ के अंतर्गत शहर की सड़कें सुदृढ़, सुंदर, मजबूत और सुविधा युक्त बनेंगी, जिससे अनेक प्रकार के लाभ होंगे और शहरी जीवन की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इतना ही नहीं, यातायात में सुरक्षा बढ़ेगी, यातायात जाम की समस्या कम होगी और यात्रा का समय कम होने से ईंधन की भी बचत होगी। आवाज और हवा का प्रदूषण कम होने से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव होगा। स्वच्छ एवं व्यवस्थित सड़कों से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी और अधिक प्रभावी बनेंगी।

