- मुख्यमंत्री ने सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से आँगनबाड़ियों के नन्हें बच्चों के लिए दैनिक लड्डू पोषण प्रसाद वितरण का शुभारंभ कराया
सोमनाथ । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पवित्र श्रावण माह के अंतिम सोमवार को भक्ति, भव्यता तथा दिव्यता के प्रतीक समान भगवान सोमनाथ महादेव का भावपूर्वक दर्शन-अर्चन तथा जलाभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने इस श्रावण माह के हर सोमवार को पौराणिक शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन का उपक्रम श्रद्धापूर्वक प्रारंभ किया है। तद्अनुसार उन्होंने श्रावण के प्रथम सोमवार को गांधीनगर के निकट स्थित धोळेश्वर महादेव, दूसरे सोमवार को भरूच के कावी-कंबोई स्थित स्तंभेश्वर महादेव तथा तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक धरोहर समान वडनगर स्थित हाटकेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन किया था। पवित्र श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मुख्यमंत्री द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम तथा सौराष्ट्र के सुप्रसिद्ध सोमनाथ महादेव के दर्शन-पूजन के लिए पहुँचे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के चरणों में शीश झुकाकर दर्शन कर सबके मंगल एवं राज्य-राष्ट्र की प्रगति व सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। पटेल ने इस अवसर पर सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से गीर सोमनाथ जिले की आँगनबाड़ियों के नन्हें बच्चों के लिए दैनिक लड्डू पोषण प्रसाद वितरण का शुभारंभ कराया। प्रधानमंत्री तथा सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ का मंत्र देकर बच्चों के अभ्यास के साथ पषण की भी चिंता की है। ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री की प्रेरणा व मार्गदर्शन में इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए आगामी एक वर्ष में गीर सोमनाथ जिले में 7 लाख लड्डू प्रसाद वितरण का सेवायज्ञ शुरू किया है। ट्रस्ट लगभग 1 करोड़ रुपए के खर्च से 28 टन लड्डू का पोषणक्षम आहार आँगनबाड़ी बच्चों तक पहुँचाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ कराए गए इस दैनिक पोषण प्रसाद वितरण में दिए जाने वाले लड्डू की पैकिंग के लिए ट्रस्ट ने मानव हस्तक्षेप रहित ऑटोमैटिक पैकेजिंग मशीन विकसित की है, जिसके उपयोग से लड्डू को एयरटाइट व पूरी तरह स्वच्छता के साथ पैक किया जाता है। इतना ही नहीं; पर्यावरण संरक्षण के प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप इस लड्डू की पैकिंग में बायोडिग्रेडेबल मटीरियल का उपयोग किया गया है। ट्रस्ट ने सोमनाथ दादा के पोषण प्रसाद का वितरण आगामी एक वर्ष तक अविरत करने का आयोजन भी किया है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ट्रस्ट सामाजिक सेवा की परंपरा भी निभाता आया है। ट्रस्ट हर वर्ष आम के मौसम में सोमनाथ महादेव के समक्ष ‘आम मनोरथ’ आयोजित कर जिले की आँगनबाड़ी के बच्चों को लगभग 2500 किलो आम का वितरण करता है। कुछ समय पहले ही कच्छ के मीठे छुहारे (सूखे खजूर) के मनोरथ का आयोजन कर 1500 किलो छुहारे आँगनबाड़ियों में वितरित किए गए। विशेष रूप से जिले की आँगनबाड़ियों में ट्रस्ट ने दैनिक 50 ग्राम मूंगफली एवं गुड़ से बने गजक (चिक्की) का पोषण आहार के रूप में एक वर्ष तक वितरण किया गया। ट्रस्ट ‘सौना नाथ सोमनाथ (सबके नाथ सोमनाथ)’ के ध्येय के साथ समाज के हर वर्ग को छूटने वाली सेवाएँ करता आया है। सोमनाथ महादेव को अर्पित पीतांबर तथा माता पार्वती को अर्पित साड़ियाँ पिछले दो वर्ष में 17 हजार से अधिक जरूरतमंदों को वस्त्र प्रसाद के रूप में पहुँचाए गए। हर महीने दंत रोग निदान शिविर, कृत्रिम अंग वितरण, फिजियोथेरेपी सेवा, सर्वरोग निदान शिविर की सेवा का हजारों लोगों को लाभ मिलता है। ट्रस्ट की गीर गौशाला में उत्तम गौवंश का संवर्धन तथा राज्य की गौशालाओं में नंदी प्रसाद देकर गुजरात की गुजरात की गौशालाओं में गीर गायों के वंश सुदृढ़ीकरण का कार्य भी ट्रस्ट करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अखंड सेवा की अलख जगाने वाला सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट भक्तों के लिए स्वच्छता, पवित्रता, स्वास्थ्य एवं समानता का पर्याय है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमनाथ ट्रस्ट की बहुमुखी सेवा गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की। ट्रस्ट के ट्रस्टी जे. डी. परमार तथा सचिव योगेन्द्र देसाई ने मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री का स्वागत किया।मुख्यमंत्री के सोमनाथ दर्शन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजुलाबेन मूछार, विधायक सर्वप्रद्युमनभाई वाजा, भगवानभाई बारड, काळूभाई राठौड़, वेरावळ-पाटण संयुक्त नगर पालिका की अध्यक्ष पल्लवीबेन जानी, जिला कलेक्टर एन. वी. उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी स्नेहल भापकर, जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जाडेजा, अग्रणी सर्वझवेरीभाई ठकरार, संजय परमार, पूर्व विधायक सर्वजशाभाई बारड, राजशीभाई जोटवा, अग्रणी सर्वमहेन्द्रभाई पीठिया, मानसिंह परमार सहित पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

