21वीं सदी के स्वप्नद्रष्टा भारतरत्न राजीव गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम
अहमदाबाद
21वीं सदी के स्वप्नद्रष्टा भारतरत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी भवन में दिवंगत राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद, बात करते हुए, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा और संचार क्रांति के आधार से पूरे विश्व के साथ भारत के जन-जन को जोड़ने का श्रेय जिनके सिर पर है, उन राजीव जी ने आधुनिक भारत के विचार की नींव हिंदुस्तान में रखी। उस संचार क्रांति के कारण ही आज भारत में एक गाँव में गरीब की झोपड़ी में जन्म लेने वाला बच्चा भी मुट्ठी में मोबाइल लिए पूरे विश्व की यात्रा करने में सफल हुआ है। राजीव जी ने देश की 50% हिस्सेदारी रखने वाली महिलाओं को राजनीति में भागीदार बनाने और युवाओं को शामिल करने के लिए संविधान में संशोधन किए और देश को 21वीं सदी में ले गए। उन्होंने देश के करोड़ों नागरिकों के दिलों पर राज किया। 18 साल के युवा को मताधिकार देकर भारत के लोकतंत्र को युवा बनाने का श्रेय राजीव जी को जाता है। सत्ता का विकेंद्रीकरण कर पंचायतों की नींव को मजबूत करने और गाँव के लोगों के हाथों में गाँव की सत्ता देने का श्रेय भी राजीव को जाता है।

