भावनगर। भावनगर शहर के प्राचीन मंदिरों में से ओमकारेश्वर शिव मंदिर एक है। यह बार्टन लाइब्रेरी के रूलापरी रोड पर जाते राणीका क्षेत्र में रोड पर स्थित 200 वर्ष पुराना शिव मंदिर है। यहां निकट में पहले ब्राझण तलावडी स्थित थी। ओमकारेश्वर मंदिर में शिव, हनुमानजी महाराज, रामचंद्रजी, रामदेव बाबा तथा माताजी की मांडवी स्थित है। हाल इस मंदिर में पिछले दस वर्ष से अशोकभाई पंडï्या पुजारी के रूप में सेवा दे रहे हैं। पांच वर्ष पूर्व माताजी की उपासक पूज्य रत्नाबेन ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। कहा जाता है कि कोई भक्त अपनी मनोकामना के लिए इच्छापूर्ति हनुमानजी की मानता रखे तो उसकी मनोकामना सफल होती है।

