अहमदाबाद । अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके से मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किया गया है। संकलित नगर से SMC (स्टेट मॉनिटरिंग सेल) ने यह ड्रग्स पकड़ा। SMC ने रु.16,15,400 रुपये की कीमत का 161.54 ग्राम ड्रग्स जब्त कर मोहम्मद फैजान कुरैशी और मोहम्मद फिरोज शेख को गिरफ्तार किया है। एमओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने जुहापुरा के संकलित नगर के घर नंबर 21 से मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया है।

