- मिताली अरोड़ा के संगीत ने समां बांधा
अहमदाबाद। श्री राणी शक्ति सेवा समिति शाहीबाग अहमदाबाद में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में GST कमिश्नर एस के मल उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों , समिति परिवार के ट्रस्टी गणों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके पश्चात मेहंदी उत्सव एवं सुन्दर काण्ड पाठ की धूम रही वहीं शुक्रवार को सूरत गढ़ से पधारी मिताली अरोड़ा ने समां बांधा। इस अवसर पर मंदिर का कोना कोना सोलह श्रृंगार की तरह सजाया गया है। शनिवार को दिन भर दादी जी की ज्योति, दादी जी का श्रृंगार, व छप्पन भोग दर्शन होंगे। साथ ही शहनाई वादन, बैण्ड धुन आदि विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर ना सिर्फ महानगर अपितु गुजरात के अन्य हिस्सों से भी पधारें भक्तों ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

