अंबाजी
अंबाजी के भादरवी पूनम महामेले के लिए इस साल श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु रु.10 करोड़ का बीमा कवर लिया गया है। इसका लाभ 21 दिनों तक 20 किलोमीटर के दायरे में मिलेगा। किसी भी श्रद्धालु का किसी भी तरह के हादसे में निधन होने पर इस बीमा कवर का लाभ मिल सकता है। शक्तिपीठ अंबाजी में लगने वाले भादरवी पूनम मेले में पैदल यात्रा करके आने वाले श्रद्धालुओं की चिंता अंबाजी मंदिर देवस्थान ट्रस्ट हमेशा करता रहा है। इसी क्रम में अंबाजी आने वाले यात्रियों को मंदिर ट्रस्ट ने करोड़ों रुपये का बीमा कवर प्रदान किया है। धार्मिक स्थलों की आर्थिक स्थिति, वर्तमान परिस्थितियों में आतंकवादी या तोड़-फोड़ की गतिविधियों, और मानव-जनित तथा प्राकृतिक आपदाओं व दुर्घटनाओं के खिलाफ यात्रियों को बीमा कवर से सुरक्षित किया गया है। पिछले वर्ष यह बीमा कवर अंबाजी की 20 किलोमीटर की परिधि में होने वाली घटनाओं पर ही लागू था, लेकिन इस बार इसे बढ़ा दिया गया है। जो श्रद्धालु राज्य भर से पैदल अंबाजी आते हैं, उनके लिए 20 किलोमीटर की परिधि को बढ़ाकर महत्वपूर्ण 7 जिलों और राजस्थान की सीमा तक कर दिया गया है। अंबाजी से 50 किलोमीटर तक राजस्थान की सीमा तक भी श्रद्धालुओं को इस बीमा कवर का लाभ मिलेगा। पिछले साल, कम दायरे के कारण रु.3 करोड़ का बीमा जोखिम लिया गया था। इस बार सीमा बढ़ाने के कारण पब्लिक लायबिलिटी बीमा की राशि रु.10 करोड़ कर दी गई है। इस बीमा का पूरा प्रीमियम अंबाजी मंदिर देवस्थान ट्रस्ट द्वारा भरा गया है। इसके अलावा, अंबाजी मंदिर देवस्थान ट्रस्ट ने अपनी विभिन्न संस्थाओं के लिए भी किसी बड़ी घटना की स्थिति में रु. 283 करोड़ का बीमा कराया है।

