- विहिप के सामाजिक समरसता आयाम द्वारा समरसता महायज्ञ आयोजित
अहमदाबाद । अहमदाबाद के दुधेश्वर, धोबीघाट क्षेत्र में स्थित प्राचीन श्री शनिश्वर धाम में विक्रम संवत 2081, श्रावण वद शनि अमावस्या, शनिवार के शुभ दिन पर कलियुग के न्यायाधीश और कर्मफल दाता श्री शनैश्वर के श्रावणी अमावस्या उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता आयाम द्वारा सर्व समाज की उपस्थिति में सामाजिक समरसता आयाम गुजरात क्षेत्र प्रमुख रशेशभाई रावल की विशेष उपस्थिति में समरसता महा आरती तथा महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और सामाजिक समरसता आयाम के हिमांशु मकवाना, संतोष जोशी, पिंटू वछेटा, अजित राजपूत, गोपाल बोडाना सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सर्व समाज के अग्रणी उपस्थित रहे।श्री शनिश्वर धाम के मुख्य महाराज रणजीत लालचंद भार्गव, रवि भार्गव, पूजारी प्रवीण लालचंद भार्गव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस शुभ दिन पर सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक श्री गणेश पूजा, श्री शनि अभिषेक, नवग्रह शांति पाठ, श्री शनि कथा तथा श्री शनिदेव के 23,000 मंत्र आहुति शनि भक्तों द्वारा दी । साथ ही शनि की छोटी-बड़ी पनोती के लिए विशेष अनुष्ठान भी किए गए।इस दिन दोपहर 12:15 बजे महा आरती के बाद मालपुआ और गाठिया के महाप्रसाद का भोग लगाया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद शहर के तथा विशेष गणमान्य शनि भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और शनिदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

