सूरत । मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस में गोरखपुर से मुंबई आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में कूड़ेदान से 3 साल के बच्चे का शव मिला है। सूचना मिलते ही RPF और GRP की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक बच्चे का 21 अगस्त को सूरत से अपहरण किया गया था। मृतक बच्चे का परिवार बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। वे फिलहाल सूरत के अमरोली इलाके में रहते थे। मृतक बच्चे के मौसी के बेटे ने ही उसका अपहरण किया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे की हत्या गले पर धारदार हथियार से हमला करके की गई है। हत्या का संदेह मृतक के भाई पर ही है। पुलिस ने अपहरण और हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जब यात्रियों ने शौचालय के कूड़ेदान में शव देखा तो ट्रेन में हड़कंप मच गया। यात्री डर गए थे। इसके बाद पुलिस और रेलवे स्टाफ को सूचना दी गई।

