- 375 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किय, युवा रक्तदाता बड़ी संख्या में शामिल हुए
- ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि पर पूरे भारत में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन
अहमदाबाद । ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी की 18वीं पुण्यतिथि पर महारक्तदान अभियान आयोजित कर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में भारत और नेपाल में मनाया गया।आज अहमदाबाद शहर में ब्रह्माकुमारीज़ के 21 सेवा केंद्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। जिसमें 1260 से अधिक रक्तदाताओं द्वारा 1018 बोतल रक्त एकत्र किया गया। आज के रक्तदान शिविर में 30 से 50 वर्ष की आयु के 558 रक्तदाता शामिल थे, जिनमें 375 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया।ब्रह्माकुमारीज़ की मीडिया समन्वयक ब्र. कु. डॉ. नंदिनीबेन ने जानकारी दी कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, प्रथमा ब्लड बैंक, सर्वोदय ब्लड बैंक, अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक, अहमदाबाद कैंसर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, लायंस क्लब ब्लड बैंक जैसी विभिन्न ब्लड बैंकों के सहयोग से आज मेगा रक्तदान शिविर सफल रहा।प्रत्येक रक्तदान स्थल पर समाज के प्रतिष्ठित विशिष्ट महानुभावों द्वारा आदरणीय राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि को पुष्पमाला, वैल्यू स्टिक अर्पित कर, दीप प्रज्वलन के साथ हृदयांजलि अर्पित कर शिविर का मंगल प्रारंभ किया गया।विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया संपन्न हुई।

