अहमदाबाद । अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये की ड्रग्स पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है। सीआईडी क्राइम के नारकोटिक्स सेल ने एक पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4.8 करोड़ रुपये के हाइब्रिड गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग बैंकॉक से फ्लाइट में अहमदाबाद आए थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम नितेश्वरी रतनलाल और सायमन पीटर विलियम हैं। इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपियों ने ड्रग्स की तस्करी के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। उन्होंने हाइब्रिड गांजे को एयरटाइट करके बैग में छिपाया था, ताकि जांच के दौरान इसकी गंध या कोई अन्य संदिग्ध चीज का पता न चले। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस ड्रग्स को दुबई से लाने का सौदा हुआ था।

