अमरेली । अमरेली के गीरगढडा तालुका के महोबत्तपरा गांव के पास रावल नदी से 23 अगस्त को एक शेर का मृत शरीर मिला था। इस घटना के बाद वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में (1) मुकेश बलदानिया (निवासी-नगड़िया) और (2) कमलेश कलशरिया ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त की रात को नगड़िया गांव की सीमा पर स्थित अपनी वाड़ी (खेत) में फसल को बचाने के लिए तार की बाड़ में बिजली का करंट छोड़ रखा था। उसी बिजली के करंट के संपर्क में आने से शेर की मौत हो गई।

