वाशिंगटन
ट्रंप प्रशासन लगातार वीजा नियमों को सख्त कर रहा है। अब सामने आया है कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में विदेशी छात्रों और मीडियाकर्मियों के लिए वीजा की अवधि सीमित करने की योजना बना रहा है। उसके इस कदम का उद्देश्य अवैध आव्रजन और वीजा दुरुपयोग पर नकेल कसना है। होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने इस बाबत बयान भी जारी कर दिया है। होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) के बयान में कहा गया है कि जब प्रस्तावित नियमों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा तो कई वीजा धारकों के के अमेरिका में रहने की अवधि को सीमित हो जाएगी। ऐसे वीजा धारकों, जिन पर यह नियम लागू होगा उनमें विदेशी छात्र भी शामिल हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रस्तावित नियम के तहत, संघीय सरकार विदेशी छात्रों और विनिमय प्रवासी के लिए अधिकृत प्रवेश और विस्तार अवधि निर्धारित करेगी। यह अवधि उनके द्वारा नामांकित शिक्षण कार्यक्रम की अवधि तक होगी, यह अवधि चार साल से अधिक नहीं होगी। वहीं, विदेशी मीडिया कर्मी (जो आई वीजा धारक हैं) के लिए ये नियम शुरुआती अवधि 240 दिनों तक निर्धारित करेगा। यह वीजा पांच साल के लिए जारी किया जाता है और कई बार इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।

