- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा साणंद में भारत की पहली एंड-टू-एंड OSAT सुविधा का उद्घाटन
- गुजरात के प्लांट से निर्मित ‘मेड इन इंडिया’ चिप भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी : भूपेंद्र पटेल
- सेमीकंडक्टर नीति बनाने वाला गुजरात देश का पहला राज्य : वैष्णव
गांधीनगर । केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से गुरुवार को गुजरात के साणंद में भारत की प्रथम एंड टु एंड आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली टेस्ट (ओसैट) फैसिलिटी का प्रारंभ हुआ है। इस प्लांट का सीजी पावर द्वारा निर्माण किया गया है। इस अवसर परकेन्द्रीय रेल एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सेमीकंडक्टर के 10 प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं। गुजरात में साणंद व धोलेरा सहित सेमीकॉन प्रोजेक्ट बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए टीम गुजरात अभिनंदन की अधिकारी है। गुजरात के सचिव सीईओ की तरह कार्य करते हैं। मैं मुख्यमंत्री सहित समग्र एफिशिएंट टीम को शुभकामना देता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में हब बने। गुजरात देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने सेमीकंडक्टर पॉलिसी बनाई है। राज्य सरकार के लगातार मिलने वाले सहयोग से इस क्षेत्र में तेज काम चल रहा है। देश का सपना है कि भारत में ही सेमीकंडक्टर चिप की डिजाइन बने तथा देश में ही उसका निर्माण हो। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सीजी पावर के यहाँ स्थित प्लांट की पायलट लाइन पर शीघ्र ही देश की पहली सेमीकंडक्टर चिप तैयार होगी और प्रधानमंत्री के करकमलों से जारी होगी। भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में टैलेंट पावर बनेगा। उन्होंने कहा कि देश में 270 विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों के सहयोग से सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आवश्यक कौशल्यवान युवा तैयार किए जा रहे हैं। ये युवा आगामी समय में देश की एक बड़ी शक्ति बनेंगे। आज देश के 70 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 25 चिप की डिजाइन तैयार की गई है और उसका निर्माण भी हो रहा है। विश्व में बहुत कम देश ऐसे हैं, जहाँ चिप की डिजाइन तथा निर्माण, दोनों इस प्रकार होते हों। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि सेमीकंडक्टर सेक्टर एक ऐसा स्पेशल सेक्टर है, जिसमें भारत ने आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन आज इस सेक्टर में बहुत बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है। नवंबर 2024 में सीजी पावर को इस सेमीकंडक्टर प्लांट की भारत सरकार की ओर से मंजूरी मिली थी। अल्पावधि में ही जरूरी सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण कर एक वर्ष के भीतर इस प्लांट का प्रारंभ हुआ है। यह समग्र गुजरात के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात सदा-सर्वदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए अग्रसर रहा है। जब प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व में अग्रसर बनाने का आह्वान किया है, तब गुजरात ने हमेशा लीड ली है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में गुजरात को फ्यूचर रेडी बनाने के लिए वर्ष 2022 में सेमीकंडक्टर पॉलिसी लॉन्च करने वाला गुजरात समग्र देश में प्रथम राज्य बना था। इस संदर्भ में उन्होंने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सेमीकंडक्ट सेक्टर को प्रमोट करने को गुजरात कटिबद्ध है। भारत सरकार ने गुजरात में चार सेमीकंडक्टर प्लांट की मंजूरी दी है। गुजरात समग्र देश में एक मात्र ऐसा रज्य है, जहाँ एक साथ चार प्लांट कार्यरत होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि गुजरात के प्लांट से निर्मित मेड इन इंडिया चिप भारत को आत्मनिर्भरता की ओर अवश्य ले जाएगी। प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप में भारत तेजी से तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा। वर्ल्ड इकोनॉमी एक्सपर्ट के अनुसार आगामी समय में ग्लोबल इकोनॉमी में भारत का योगदान 30 प्रतिशत तक पहुँचेगा। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भी भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की है राज्य के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि साणंद स्थित प्लांट के प्रारंभ से गुजरात अब सेमीकंडक्टर का हब बन चुका है, जिसका गौरव है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गुजरात ने विकास की नई ऊँचाइयाँ पार की हैं। वर्ष 2003 में वाइब्रेंट गुजरात के प्रारंभ के बाद राज्य में आर्थिक एवं औद्योगिक क्रांति आई है। सीजी पावर के चेयरमैन वेलायन सुबैया ने कहा कि यह शुरुआत केवल सीजी पावर के लिए ही नहीं, बल्कि समग्र देश के लिए एक माइल स्टोन बनेगी। इस प्लांट के प्रारंभ के साथ भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर बनेगा।सीजी सेमी के चेयरमैन गिरीश चतुर्वेदी ने स्वागत संबोधन किया। राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की सचिव पी. भारती ने गुजरात में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में गुजरात सरकार की पहलों तथा कामकाज की प्रगति की चर्चा की । इस अवसर पर साणंद के विधायक कनुभाई पटेल, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव सुशील पाल, राज्य के उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, सीजी सेमी के सीईओ जेरी अग्नेस तथा उपाध्याक्ष के अलावा सीजी से जुड़े उद्योगपति और प्लांट में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

