अहमदाबाद । आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और अहमदाबाद के एक बड़े नेता, चेतन रावल ने पार्टी से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए आप के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है।चेतन रावल वर्तमान में गोवा आप के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके इस्तीफे से पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। यह गौरतलब है कि चेतन रावल पहले कांग्रेस के नेता थे और कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में चेतन रावल फिर से कांग्रेस में “घर वापसी” कर सकते हैं। उनके इस फैसले से गुजरात की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं।

