गांधीनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर देश भर में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गुजरात के सबसे बड़े खेल उत्सव ‘खेल महाकुंभ-2025’ के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रारंभ किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ गुजरात की ओर से अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेल क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाले खेल जगत से जुड़े 20 लोगों को अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि खेल भावना किसी भी खेल का एक अनिवार्य पहलू है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ गुजरात की ओर से खेल क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित करने का कार्यक्रम हम सभी के लिए गर्व की बात है।

