बंगलूरू। आरसीबी केयर्स ने आईपीएल 2025 में खिताबी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के पीड़ित परिवार के लिए मदद का एलान किया है। आरसीबी केयर्स भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक प्रशंसकों के परिजनों को 25 लाख रुपये देगा। आरसीबी ने शनिवार को पीड़ित परिवारों के लिए मदद की घोषणा की है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। आरसीबी के 18 सत्र के इंतजार के बाद पहले आईपीएल खिताब जीतने से शहर में जश्न का माहौल था, लेकिन जल्द ही यह गम में बदल गया था। चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर करीब दो लाख प्रशंसक जुटे थे जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं सकी। इससे अफरा तफरी फैल गई जिससे 10 से अधिक प्रशंसकों की मौत हो गई, जबकि कई फैंस घायल हो गए थे। फ्रेंचाइजी ने कहा कि वित्तीय सहायता उसकी नई पहल आरसीबी केयर्स के तहत दी जा रही है। आरसीबी ने इससे पहले, हादसे में मारे गए प्रशंसकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी। आरसीबी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया। कोई भी मदद उनकी जगह को कभी नहीं भर सकती, लेकिन सम्मान के साथ आरसीबी उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने का एलान कर रहा है। 17 जुलाई को कर्नाटक सरकार की जांच रिपोर्ट में RCB को हादसे का जिम्मेदार माना गया था। इसमें विराट कोहली का भी जिक्र था।
कहा था कि RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए परमिशन नहीं ली थी।हालांकि, सरकार ने यह भी कहा था कि आयोजन को अचानक रद्द करने से हिंसा भड़क सकती थी और शहर में कानून-व्यवस्था बिगड़ जाती।

