महिला उत्थान मंडल द्वारा पूरे देशभर में पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृंदा अभियान किया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत बहनों ने जन-जन को नि:शुल्क तुलसी के पौधे बाँटे गए। इसी श्रृंखला में अहमदाबाद के विभिन्न स्थानों में यह अभियान जोरों शोरों से किया गया । महिला उत्थान मंडल अहमदाबाद की गार्गी शर्मा ने बताया कि नरोडा पायल गार्डन (माधव उद्यान), कुबेर नगर राजावीर मंदिर, जय प्रकाश विद्यालय, वैष्णो देवी सर्कल, चाँदलोडिया डी मार्ट के पास,
गोता चौकड़ी आदि विभिन्न स्थानों में इस अभियान के अंतर्गत हजारों की संख्या में नि:शुल्क तुलसी के पौधे बांटे व लगाए गए । सदस्या बहनों ने जानकारी देते हुए कहा कि तुलसी आयु, आरोग्य, पुष्टि देती है। स्पर्श करने मात्र से यह शरीर को पवित्र बनाती है और जल देकर प्रणाम करने से रोग निवृत्त करती है तथा नरकों से रक्षा करती है। इसके सेवन से स्मृति व रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती इसलिए वृंदा (घर-घर तुलसी लगाओ) अभियान के अंतर्गत पूरे देश भर में महिला उत्थान मंडल की बहनें नि:शुल्क तुलसी के पौधे बाँट रही हैं । जल्द ही यह अभियान शहर के बड़े अस्पतालों में भी किया जाएगा ।

