अहमदाबाद। महिला उत्थान मंडल द्वारा चलाए जा रहे ‘वृंदा अभियान’ के अन्तर्गत गत दिवस अहमदाबाद के शाल्वी अस्पताल में ‘तुलसी पौधे’ वितरित किए गए। संगठन की गार्गी शर्मा ने बताया कि ‘तुलसी पौधे’ वितरित करने का उद्देश्य धार्मिक, औषधीय एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। हिन्दू संस्कृति में ‘तुलसी’ पूज्यनीय है साथ ही इसके औषधीय गुण भारतीय समाज में काफी लाभदायक सिद्ध हुए हैं इसके अलावा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में ‘तुलसी’ का काफी महत्व माना जाता है। महिला उत्थान मंडल की बहनों द्वारा इस अभियान की शाल्वी अस्पताल के चिकित्सकों, स्टॉफ एवं अन्य अधिकारियों काफी सराहना की।

