अहमदाबाद
श्री अहमदाबाद व्यापारी महासंगठन के प्रेसीडेंट मेघराज-डोडवानी ने बताया कि जीएसीटी की दो दरें करने पर सभी एसोसिएशन सरकार की बहुत आभारी हैं। जो वर्षों से श्री अहमदाबाद व्यापारी महाजन तथा हमारी साथीदार एसोसिएशन रिलीफ रोड इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, गांधी रोड इलेक्ट्रिक एसोसिएशन तथा टंकशाल कटलरी एसोसिएशन तथा अन्य एसोसिएशन की कई वर्षों से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेटर लिखकर जीएसटी की दो दरें रखने की मांग की थी जिसमें प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किला पर जोरशोर से बोले थे कि जीएसटी में बहुत बड़ी राहत दूंगा कि दिवाली पर चार चांद लग जाएगा जिसमें हमारी मांग पूरी हुई है तथा प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दो दरें रख छोटे और मध्यम व्यापारियों को बहुत खुश कर दिया है। आशा रखते हैं कि आगे भी छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को तकलीफ होगी उसमें भी वह मदद करेंगे। इसकी खुशी में आज दोपहर व्यापारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा किया।

