अहमदाबाद । गुजरात के व्यापारियों ने सरकार द्वारा नए जीएसटी-2 का स्वागत किया है तथा खाद्य वस्तुओं एवं अनेक घरेलू उपयोग की चीज-वस्तुओं पर की दर घटाने के सरकार के कदम का स्वागत किया जिससे ग्राहकों को फायदा होगा। अनेक खाद्य वस्तुओं पर की दर घटना वह एक अच्छी पहल है, परन्तु इसे संपूर्ण मुक्ति दी जा सकती थी। जबकि व्यापारियों को आघात लगा है कि 8 वर्ष बाद भी थ्रेशोल्ड सीमा में बदलाव नहीं किया गया। व्यापार तथा उद्योग हिस्सेदारों की अपेक्षाओं अनुसार कॉम्पलेयन्स प्रक्रिया के मुद्दे सार्वजनिक नहीं किए गए। इसकी स्थापना हुई तबसे पूरा सिस्टम असमंजसभरा एवं भार रूप है। सभी हिस्सेदारों तथा अदालतों ने भी कई बार नियमों का अवलोकन किया है तथा इस पर टिप्पणी की है। परन्तु वह बहुत ही आघातजनक और निराशाजनक है कि उसका निराकरण नहीं किया गया। यह बात गुजरात ट्रेडर्स फैडरेशन अहमदाबाद के अध्यक्ष जयेन्द्र तन्ना ने कही है।
–

