गांधीनगर । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने सोमवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। अहीर गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को मिलने वाले लाभों तथा आरक्षण के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा बैठक के लिए अहमदाबाद आए हैं। अहीर ने आयोग की सचिव मीता राजीवलोचन तथा अधिकारियों को साथ रखकर राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव सुनयना तोमर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव मोहम्मद शाहिद, आईजीपी गगनदीप गंभीर तथा सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

