- बेटा शव तालाब में फेंककर हुआ फरार
वापी
वलसाड के वापी में बेटे द्वारा पिता की हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। करवाड में पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वाले पिता की हत्या की गई है। इस छेड़छाड़ को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। मृतक पीतांबर झा का शव तालाब से मिला है। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वलसाड के वापी तालुका के करवाड में हत्या की घटना सामने आई है। अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वाले पिता को सगे बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। डुंगरा क्षेत्र में बेटे ने पिता को तालाब के पास ले जाकर किसी औजार से मारकर उनकी हत्या कर दी। शव करवाड के तालाब से मिला है। पीतांबर झा और उनका बेटा सुरेश झा, दोनों साथ में कबाड़ का काम करने निकले थे। बेटे सुरेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ को लेकर कुछ दिन पहले बेटे और पिता के बीच झगड़ा हुआ था। बेटा पिता की हत्या करने के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया है।

