अहमदाबाद । गुजरात में भारी बरसात के बीच जीपीएससी द्वारा डिप्टी सेक्शन ऑफिसर एवं उप तहसीलदार की परीक्षा आयोजित की गई थी। भारी बरसात की स्थिति में उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर परीक्षा की तारीख में बदलाव करने की मांग की गई थी। इस परीक्षा में 1.14 लाख उम्मीदवार थे जबकि अन्य 6313 दिव्यांग उम्मीदवार थे। भारी बरसात की स्थिति में 55 प्रतिशत दिव्यांग उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे सके ऐसा जानने को मिला है। गुजरात पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा रविवार को डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के पद के लिए परीक्षा ली गई थी। 6,313 दिव्यांग उम्मीदवारों में से मात्र 2,849 दिव्यांग उम्मीदवार ही परीक्षा दे सके हैं यानि कि 45 प्रतिशत जितने उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। रेग्युलर ïउम्मीदवार 1.14 लाख दर्ज थे। जिनमें 94,611 का अलर्ट होने से इस परीक्षा की तारीख में बदलाव करने की उम्मीदवारों ने मांग की थी, जबकि विभाग द्वारा कोई निर्णय जारी न किया गया था।

