कलोल । महिला उत्थान मंडल द्वारा युवतियों के उत्तम चरित्र निर्माण हेतु पूरे देश भर में तेजस्विनी भव अभियान चलाया जा रहा है । इसी श्रृंखला में कलोल गुजरात में उमिया स्कूल में बड़ी छात्राओं के बीच तेजस्विनी भव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें युवतियों को उत्तम चरित्र निर्माण, वास्तविक सुंदरता, महान नारियों के गुण और स्त्री का वास्तविक रूप क्या है इन विषयों पर जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हम बनें तेजस्विनी प्रार्थना भी करवाई गई । भारतीय संस्कृति, संस्कारों की महिमा बताते हुए उन्हें तेजस्विनी बनने के लिए प्रेरित किया गया ।

