- पोरबंदर-राजकोट हाईवे पर तीन व लिंबडी-अहमदाबाद हाईवे पर दो की जान गई
गांधीनगर
गुजरात के दो क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन मृतक एक ही परिवार के है। पोरबंदर-राजकोट हाईवे पर कुतियाना के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मालदेभाई भायाभाई भूटिया, उनकी पत्नी आशाबेन मालदेभाई भूटिया और साले जयमल विंजा के रूप में हुई है। ये सभी राजकोट में तलाटी की परीक्षा देकर पोरबंदर लौट रहे थे। उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ मौजूद एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, लिंबडी-अहमदाबाद हाईवे पर पाणशिणा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के मुद्दे को सामने ला दिया है। इन दोनों ही घटनाओं ने गुजरात के हाईवे पर सड़क सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

