असम। असम राइफल्स के जवानों ने पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में म्यांमार सीमा के पास लगभग 2.46 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने मंगलवार को मेलबुक रोड क्षेत्र में टियाउ नदी के पास एक अभियान चलाया। संदिग्ध जवानों को देखते ही सामान छोड़कर म्यांमार की ओर भाग गए। जब्त की गई हेरोइन और परिवहन में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया गया है।

