गांधीनगर । उच्च न्यालाय में दायर हुए स्पे. सि.ए. नंबर 8169/2025 एवं संलग्न पीटीशन में 24 जुलाई 2025 को दिए गए ओरल ऑर्डर के अन्तर्गत विद्या सहायक या अन्य चालू नौकरी के दौरान नियमित अध्ययन से योग्यता प्राप्त उम्मीदवारों को रूबरू सुनने के लिए समिति का गठन किया गया था। इस समिति द्वारा 13 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 के दौरान उम्मीदवारों को रूबरू सुनवाई संबंधी की प्रक्रिया पूर्ण कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट 14 सितंबर 2025 को गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति को सौंपी गई थी। गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा समिति ने 16 सितंबर 2025 को सरक्युलर प्रस्ताव से उक्त रिपोर्ट को ग्राह्य रखने का निर्णय किया है। उक्त निर्णय के आधार पर सामाजिक विज्ञान विषय के उम्मीदवारों की संशोधित सहित की नई फाइनल मेरिट सूची तथा जिला पसंदगी का कॉललेटर आज 18 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे वेबसाइट पर जारी किया गया है। जबकि भाषाओं (गुजराती, हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत) तथा गणित विज्ञान विषय के उम्मीदवारों की संशोधित सहित की नई फाइनल मेरिट सूची तथा जिला पसंदगी के कॉललेटर अब बाद में चरणवार जारी किए जाने हैं। जिसे सभी उम्मीदवारों को ध्यान में रखना है। साथ ही उक्त प्रक्रिया संबंधी की सभी जानकारी वेबसाइट पर रखी जानी होने से सभी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया चालू रहे वहां तक नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहने को कहा गया है।

