गांधीनगर। क्षेत्रीय कार्यालय, गांधीनगर में आज हिंदी माह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन श्री हरीश सिंह चौहान, उप निदेशक, गृह मंत्रालय ने किया। चौहान का स्वागत क्षेत्रीय प्रमुख चंदन झा ने पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में सतर्कता अधिकारी शीतांशु सुमन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सतर्कता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पश्चात हरीश सिंह चौहान ने क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों से संवाद स्थापित किया। इस प्रकार हिंदी माह का आरंभ और सतर्कता शपथ ग्रहण, दोनों ही अवसर क्षेत्रीय कार्यालय गांधीनगर के लिए महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी रहे।

