- गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने दी पुलिस को बधाई, कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
गांधीनगर । गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में लव जिहाद जैसी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। गांधीनगर के निकट एक गांव की 20 वर्षीय युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर असम ले जाने वाले एक विधर्मी युवक को गांधीनगर पुलिस ने खोज निकाला और युवती को सुरक्षित वापस लाकर उसके परिवार को सौंप दिया। इस उल्लेखनीय ऑपरेशन के लिए संघवी ने पुलिस टीम को बधाई दी।घटना के अनुसार, युवती को असम के एक युवक, सईफ अब्दुल मन्नाफ उदी, ने प्रेम के बहाने फंसाया और उसे भगा ले गया। यह युवक गांधीनगर की एक होटल में सफाई सुपरवाइजर के रूप में काम करता था। युवती के गायब होने की शिकायत उसके पिता ने दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच में लव जिहाद की आशंका जताई गई, जिसके बाद गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमशेट्टी और डीआईजी वीरेंद्रसिंह यादव के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।पुलिस ने एक सप्ताह तक असम के विभिन्न जिलों में तलाशी अभियान चलाया। आरोपी ने अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर रखकर केवल वाई-फाई के जरिए व्हाट्सएप कॉलिंग का उपयोग किया, जिससे उसका स्थान पता लगाना चुनौतीपूर्ण था। फिर भी, गांधीनगर जिला पुलिस की एलसीबी और सेक्टर-7 की टीमों ने मानव खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के सहारे आरोपी को असम के होजाई जिले के मुराजार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक गांव से खोज निकाला। युवती को सुरक्षित बचाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया।गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “गुजरात एक धर्मप्रेमी और शांतिप्रिय राज्य है। यहां लव जिहाद जैसी गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराधों में शामिल प्रत्येक अपराधी को कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा।” उन्होंने इस ऑपरेशन की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक रवि तेजा, डीएसपी दिव्यप्रकाश गोहिल, और पुलिस निरीक्षकों डी.बी. वाला, जे.जे. गढ़वी, बी.बी. गोयल, एम.एन. देसाई, यू.एम. गढ़वी सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की।यह कार्रवाई गुजरात पुलिस की अपराध रोकथाम और युवतियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

