ब्रसेल्स। यूरोप के कई हवाई अड्डों पर शनिवार को साइबर अटैक के चलते चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए। इस कारण एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ और उड़ानों में भारी देरी हुई।बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात (19 सितंबर) को उनके चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम से जुड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर साइबर हमला हुआ।इसकी वजह से यात्रियों को केवल मैन्युअल चेक-इन की सुविधा दी जा सकी, जिससे फ्लाइट शेड्यूल पर बड़ा असर पड़ा।वहीं लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर भी साइबर अटैक हुआ है। यहां चेक-इन और बैगेज सिस्टम ठप होने से यात्रियों को घंटों कतारों में फंसे रहना पड़ा और सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं। यह यूरोप का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।बर्लिन के ब्रांडेनबर्ग एयरपोर्ट पर भी यात्री हैंडलिंग सिस्टम प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सर्विस प्रोवाइडर पर साइबर अटैक के बाद सिस्टम को डिस्कनेक्ट करना पड़ा।

