गांधीनगर
इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भरता की मंशा में गरीब, गाँव, किसान तथा महिला का उत्कर्ष केन्द्र में है। इसमें सहकारिता क्षेत्र की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भी गुजरात डेयरी क्षेत्र में व्यस्ततम एवं अग्रसर बना है। उन्होंने जोड़ा कि कृषि एवं ग्रामीण विकास परिषद्, सहकारिता अग्रणी तथा उद्योगपतियों के सहयोग से कोरोना काल में किसानों को ब्याज न चुकाना पड़े; इसके लिए सामूहिक प्रयास किए गए। इसके लिए करोड़ों रुपए का फंड एकत्र कर किसानों की सहायता की गई थी। उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड, दुर्घटना बीमा योजना, घर खरीदने के लिए ऋण आदि पहलरूपी कार्य किए गए थे। सहकारी संस्थाएँ मुनाफे के स्थान पर सभासदों की सुरक्षा व समृद्धि के लिए काम कर रही हैं।

