गांधीनगर । देश के सर्वाधिक सम्मानित पत्रकारों में शुमार पद्म भूषण रजत शर्मा को प्रतिष्ठित “आचार्य तुलसी सम्मान” के 16वें संस्करण से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह रविवार, 28 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक, आचार्य महाप्रज्ञ चातुर्मास प्रवास स्थल, प्रेक्षा विश्व भारती परिसर, कोबा, गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मान गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत द्वारा, आचार्य श्री महाश्रमणजी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।समारोह में केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ विधायक, पत्रकार, राजनेता और प्रतिष्ठित साहित्यकार सहित अनेक विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

