गांधीनगर । गुजरात सरकार ने राज्य के राजस्व विभाग में उप-मामलतदार वर्ग-3 के कुल 5502 पदों को भरने की मंजूरी दी है,जिनमें से कलेक्टर कार्यालय में 5186 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जबकि प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) से 173 पद भरे जाएंगे। बैकलॉग रिक्तियां (श्रेणी-ए): सभी कैडर से 4699 पद इस श्रेणी के तहत आवंटित किए गए हैं।

