अहमदाबाद । आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा को आखिरकार गुजरात हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद बुधवार (24 सितंबर) को चैतर वसावा जेल से रिहा हो गए। जेल से रिहाई के समय वसावा के समर्थक और AAP नेता उनका स्वागत करने के लिए जेल के बाहर पहुंचे थे। ढोल-नगाड़ों के साथ चैतर वसावा का स्वागत किया गया। हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद, वसावा को बुधवार को वडोदरा की सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। इस दौरान जेल परिसर के बाहर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जिसमें चैतर वसावा के परिवार, समर्थक और आम आदमी पार्टी के नेता ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत करने आए थे। लोगों ने धूमधाम से वसावा का स्वागत किया और नाचते-गाते हुए उन्हें बधाई दी। चैतर वसावा नर्मदा जिले के डेडियापाडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। नर्मदा पुलिस ने 5 जुलाई को वसावा को गिरफ्तार किया था। लगभग ढाई महीने जेल में रहने के बाद वसावा को जमानत मिली है।

