गांधीनगर । गुजरात में मानसून की विदाई के बावजूद सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे नवरात्रि के गरबा उत्साह पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों (28 सितंबर से 1 अक्टूबर) के लिए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 28 सितंबर को सूरत, नवसारी, वलसाड में रेड अलर्ट, जबकि अमरेली, भावनगर, भरूच, नर्मदा, तापी, डांग, छोटा उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गीर सोमनाथ, जूनागढ़, राजकोट, अहमदाबाद सहित 18 जिलों में यलो अलर्ट है। 29 सितंबर को अमरेली, गीर सोमनाथ में रेड अलर्ट, राजकोट, सूरत, नवसारी, वलसाड आदि में ऑरेंज अलर्ट, और कच्छ, अहमदाबाद, जामनगर सहित अन्य जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। 30 सितंबर को देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गीर सोमनाथ में ऑरेंज अलर्ट और सौराष्ट्र के कई जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। 1 अक्टूबर को कच्छ, जामनगर, राजकोट सहित सौराष्ट्र के सात जिलों में यलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने बाढ़ और जलभराव की आशंका जताई है, जिससे प्रशासन को सतर्क रहने और जनता से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

